कैसे बढ़ाएं हार्मोन ताकि हमेशा रहें स्वस्थ और प्रसन्न

Last Updated on November 27, 2020 by admin

हार्मोन ग्रंथियों द्वारा खून में स्रावित होनेवाला विशिष्ट प्राकृतिक कार्बनिक उत्पाद है, जो खून द्वारा शरीर के किसी भी हिस्से में पहुँचाया जा सकता है तथा यह अपने निश्चित प्रभावों को प्रदर्शित करता है। हार्मोनों का प्रभाव या तो उत्तेजक होगा या धीमा हो सकता है। शरीर में मुख्यतः नौ अंतस्रावी ग्रंथियाँ होती हैं, जो अपने-अपने हार्मोन का स्रावण कर मन और शरीर को प्रसन्नता और स्वास्थ्य प्रदान करते है।

हार्मोन बढ़ाने के घरेलू उपाय (Hormone Badhane ke Gharelu Upay in Hindi)

1) प्रोजेस्टेरोन हार्मोन :

शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन सही होगा तो मन हमेशा प्रसन्न रहेगा। इसकी कमी निराशा पैदा करती है। लड़कियों में यह हार्मोन स्तनों की वृद्धि के साथ-साथ सुंदरता का द्योतक है।

प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बढ़ाने के उपाय –

इस हार्मोन स्राव के लिए अनार, पालक, अखरोट, उड़द का सेवन करें। इसके साथ चक्रासन, धनुरासन, गोमुखासन ये आसन बेहतर उपचार हैं।

2) सेरोटोनिन हार्मोन :

किसी भी व्यक्ति की आशा और निराशा सेरोटोनिन के स्राव पर निर्भर करती है। यदि सेरोटोनिन का स्राव अधिक है तो वह हर क्षण खुशी महसूस करेगा। चाहे जीवन में उसके पास कितने भी दुःख क्यों न हों। सेरोटोनिन का स्राव जैसे-जैसे कम होता जाता है व्यक्ति गुस्सैल व चिड़चिड़ा होता जाता है।

सेरोटोनिन हार्मोन बढ़ाने के उपाय –

सेरोटोनिन स्राव के लिए पिस्ता, सूरजमुखी के बीज, केला, टमाटर, पोस्ता दाना (खसखस), अजवाइन, शहद, नारियल आदि का भरपूर सेवन बेहतर है। सर्वांगासन, हलासन, चक्रासन, भ्रामरी, ध्यान, नाड़ीशोधन व चंद्रभेदी प्राणायाम सेरोटोनिन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है।

3) ऑक्सीटोसिन हार्मोन :

ऑक्सीटोसिन परिपक्व हार्मोन कहलाता है। जब आप प्रेम की स्थिति में होते हैं तो उसका मुख्य कारण ऑक्सीटोसिन का अधिक स्राव है। यह हार्मोन आपको हमेशा प्रसन्न व प्रफुल्लित रखता है। इस हार्मोन का स्राव द्वेष व ईर्ष्या की भावना को दूर करता है।

ऑक्सीटोसिन हार्मोन बढ़ाने के उपाय –

ऑक्सीटोसिन के स्राव को बढ़ाने के लिए आपको हरी सब्जियाँ, दूध, दही, मक्खन के ज़्यादा इस्तेमाल के साथ ध्यान, योग, चंद्रभेदी, मंडूक, शशांकासन, मकरासन, शवासन का अभ्यास अति उत्तम है।

4) डोपामाइन हार्मोन :

डोपामाइन हार्मोन दिमाग के रिवार्ड सिस्टम को ठीक करता है। डोपामीन का स्राव आत्मविश्वास को जगाता है व इसकी कमी आत्मग्लानि पैदा करती है।

डोपामाइन हार्मोन बढ़ाने के उपाय –

डोपामाइन हार्मोन के स्राव को बढ़ाने के लिए रोज लगातार तेज़ गति से पैदल चलने व पसीना निकलने से डोपामाइन का स्तर बढ़ता है व मन लक्ष्य के प्रति जुनून पैदा होता है। फिर भी मडबाथ, भस्त्रिका, कपालभाती, शीर्षासन, त्राटक व सूर्यनमस्कार का अभ्यास व भोजन में दाल व मोटा अनाज़, लीची, काजू, बादाम, अखरोट बेहतर हो सकते हैं।

5) एंडोर्फिन हार्मोन :

एंडोर्फिन हार्मोन यह स्टिरॉइड हार्मोन है जो विकट परिस्थितियों में मन में लड़ने की ताकत देता है। डिप्रेशन, अनिद्रा में यह हार्मोन सर्वाधिक बेहतर है। इसकी कमी आत्महत्या का विचार पैदा करती है।

एंडोर्फिन हार्मोन बढ़ाने के उपाय –

इसके स्राव के लिए ध्यान, योग के साथ-साथ सुबह जल्दी जागना व सुबह का घूमना बेहतर विकल्प है।

6) टेस्टोस्टेरोन हार्मोन :

टेस्टोस्टेरोन हार्मोन पुरुष हार्मोन है, इसका संतुलित स्राव व्यक्ति को हमेशा तरोताजा व ऐक्टिव रखता है।

टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बढ़ाने के उपाय –

इसके लिए भाप स्नान, मसाज व धूप स्नान बेहतर है। टेस्टोस्टेरान की कमी से डिप्रेशन आता है। इसके लिए योग, ध्यान करना जरूरी है।

7) थायराइड हार्मोन :

थायराइड हार्मोन पियूषिका ग्रंथी द्वारा नियंत्रित हार्मोन है। यह शरीर की वृद्धि के लिए जिम्मेदार है। इसका असंतुलन शरीर को कमजोर बनाता है। इसकी कमी से ऑस्टियोपोरोसिस होता है।

( और पढ़े – थायराइड का आयुर्वेदिक इलाज )

थायराइड हार्मोन बढ़ाने के उपाय –

धनिया, पुदिना, दूध, सरसों, पत्तागोभी लें। सर्वांगासन, नौकासन, पवनमुक्तासन, चक्कीसंचालन, सिंह दहाड़, उज्जाई करना चाहिए।

Leave a Comment

Share to...