होठों का कालापन दूर करने के सरल प्राकृतिक उपाय

Last Updated on August 31, 2021 by admin

होंठों का कालापन सौंदर्य पर ग्रहण लगाता है। होंठों के काले होने के कई कारण हैं। होंठों की उचित देखभाल न करना, घटिया व सस्ती किस्म की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना, एलोपैथिक दवाइयों का दुष्प्रभाव (रिएक्शन), धूम्रपान, आनुवंशिकता, संक्रमण, पेट में कृमि होना, हदय रोग, कुपोषण, सुजाक की शिकायत होना आदि कारणों से होंठ काले व आकर्षणहीन हो जाते है। होंठों का कालापन स्त्री सौंदर्य को तो नष्ट करता ही है, साथ ही मन में हीनता की भावना भी उत्पन्न कर देता है।

इन बातों पर ध्यान दें :

  • होंठों पर हमेशा लिपस्टिक लगाकर न रखें, क्योंकि होंठों पर हमेशा लिपस्टिक लगाकर रखने से होंठों की त्वचा को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध हवा व प्रकाश नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से होंठ काले व आकर्षणहीन होने लगते हैं।
  • हमेशा अच्छी प्रतिष्ठित कंपनी की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें। घटिया व सस्ती लिपस्टिक के इस्तेमाल से होंठ काले होने लगते हैं।
  • काफी पुरानी लिपस्टिक होंठों पर लगाने से होंठ काले हो जाते है। इसलिए एक साथ ढेर सारी लिपस्टिक खरीदकर जमा न करें। खरीदी गई लिपस्टिक का प्रयोग तीन-चार माह से अधिक न करें। इसके बाद इन लिपस्टिकों को नष्ट कर दें।
  • मौसम का प्रभाव भी होंठों पर पड़ता है। बर्फीली व गर्म हवाएं तथा तेज धूप होंठों को काला कर देती हैं। ऐसे मौसम में होंठों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। होंठों को वर्फीली हवाओं से बचाने के लिए होंठों पर मक्खन या मलाई लगाएं तथा होंठों को मफलर या दुपट्टे से ढककर रखें। तेज धूप में निकलने पर छाते का प्रयोग करें। साड़ी के आंचल या दुपट्टे से होंठों को अच्छी तरह ढककर रखें, ताकि गरम हवा का प्रभाव होठों पर न पड़े। गर्मी के दिनों में होंठों को दिनभर में तीनचार बार ठंडे पानी से तर करें।
  • धूम्रपान से होंठों की नैसर्गिक संदरता नष्ट हो जाती है। होंठ काले, भद्दे व आकर्षहीन हो जाते हैं। नियमित धुम्रपान से होंठों के साथ-साथ दांतों व उंगलियों का सौंदर्य भी नष्ट हो जाता है। इसलिए धूम्रपान न करना ही उचित है।
  • अधिक गोरी स्त्रियां हल्के स्वाभाविक रंग जैसे गुलाबी, प्याजी आदि रंगों की लिपिस्टक इस्तेमाल करें। सांवली लड़कियों को लाल, रानी आदि चटख रंगों की लिपिस्टिक नहीं लगानी चाहिए। ऐसी महिलाए चाकलेटी, भूरी या कॉफी कलर की लिपिस्टिक काम में लें।
  • भारत सरकार के सौंदर्य प्रसाधन एवम् औषधि अधिनियम 1962 में वर्णित मानकों के अनुसार तैयार की गई लिपिस्टिक का ही प्रयोग करें।
  • खाते समय होंठों का संचालन ठीक प्रकार करें। हर वक्त मुंह चलाते रहने से चेहरे की मांस पेशियां शिथिल हो जाती हैं, जिससे आंखों और अधरों पर थकावट झलकने लगती है।
  • चेहरे को सदैव तनावमुक्त रखें क्योंकि सहज रक्त संचार से ही अधरों की लालिमा स्थिर रहती है।
  • लिपिस्टिक लगाने के बाद बिल्कुल हल्के हाथ से होंठ पर जरा-सी क्रीम लगा लें। इससे होंठों की चमक बढ़ जाएगी।
  • बिना चिकित्सक के परामर्श के कोई औषधि, खासतौर पर एलोपैथिक औषधि न लें, क्योंकि कई बार एलोपैथिक दवाओं के साइडइफ्टेक्ट्स से भी होंठों में कालापन आ जाता है।
  • हमेशा होंठों को कुतरते रहने से भी होंठों पर कालिमा छा जाने की आशंका रहती है।

( और पढ़े – होठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स )

होंठों का कालापन दूर करने के प्राकृतिक उपाय (Hothon ka Kalapan Dur Karne ke Saral Upay)

होठों का कालापन कैसे दूर करें ?

1). दूध – किसी कारणवश होंठ काले हो गए हैं, तो कच्चे दूध में रुई के फाहे को भिगोकर हाथों से कोमलतापूर्वक होंठों पर रोजाना तीन-चार बार लगाएं। कुछ सप्ताह तक नियमित यह उपाय करें। कच्चा दूध होंठों की त्वचा को ब्लीच करके कालेपन को दूर करता है।

2). शहद (होठों का कालापन दूर करने की क्रीम) – एक चम्मच मलाई, दो-तीन बूंद नीबू का रस, दो-तीन बूंद शहद,सबको मिलाकर रात को सोते समय होंठों पर लगाए। कुछ सप्ताह तक यह उपाय करने से धीरे-धीरे होंठों का कालापन दूर हो जाता है। मलाई, नीबू तथा शहद में अनेक प्रकार के तत्व पाए जाते हैं, जो होंठों के कालेपन को दूर कर देते हैं।

3). गुलाब – गुलाब की ताजी पंखुड़ियों को नियमित रूप से होंठों पर मलने से होंठों का कालापन दूर हो जाता है। होंठ मुलायम भी बनते हैं। गुलाब की पंखुड़ियों में केल्शियम फास्फोरस, आयरन, विटामिन ‘ई’ आदि पाए जाते हैं, जो त्वचा के कालेपन को दूर कर देते हैं।

4). केसर – दूध में केसर मिलाकर होंठों पर लगाने से होंठों का कालापन दूर हो जाता है।

विशेष : किसी कारणवश होंठ काले हो जाने पर मन में हीनभावना नहीं पाल लेनी चाहिए, बल्कि बड़े धैर्य के साथ होंठों के कालेपन को दूर करने के उपाय करने चाहिए। वैसे तो किसी भी प्रकार के उपाय से होंठों का कालापन दूर करके प्राकृतिक सुंदरता लाना संभव नहीं है, परंतु कुछ सीमा तक लाभ अवश्य मिल सकता है। ऐसे में उचित मेकअप कर होंठों के कालेपन को छिपाया जा सकता है। इसके लिए होंठों पर डार्क शेड वाली लिपस्टिक लगाएं, इससे होंठों का कालापन छिप जाएगा।

Leave a Comment

Share to...