Last Updated on December 17, 2019 by admin
पूर्णचंद्र रस क्या है ? What is Purnachandra Ras in Hindi
पूर्णचंद्र रस टेबलेट के रूप में उपलब्द एक आयुर्वेदिक दवा है। इसका उपयोग बांझपन, नपुंसकता ,यौन विकारों ,श्वास, पुरानी संग्रहणी, ह्रदय-शूल आदि व्याधियों के उपचार में किया जाता है ।
पूर्णचंद्र रस (बृहत्) के घटक द्रव्य : Purnachandra Ras Ingredients in Hindi
✦ शुद्ध पारा – 10 ग्राम
✦ शुद्ध गन्धक – 10 ग्राम
✦ लोह भस्म – 20 ग्राम
✦ अभ्रक भस्म – 20 ग्राम
✦ चांदी भस्म – 10 ग्राम
✦ बंग भस्म – 10 ग्राम
✦ सुवर्ण भस्म – 5 ग्राम
✦ ताम्र भस्म – 5 ग्राम
✦ कांस्य भस्म – 5 ग्राम
✦ जायफल – 5 ग्राम
✦ लौंग – 5 ग्राम
✦ इलायची के दाने – 5 ग्राम
✦ जीरा – 5 ग्राम
✦ दालचीनी – 5 ग्राम
✦ कपूर – 5 ग्राम
✦ फूल प्रियंगु – 5 ग्राम
✦ नागर मोथा – 5 ग्राम
यह मात्रा बड़ी मात्रा में इस योग को तैयार करने की है। कम मात्रा में बनाने के लिए सभी मात्राओं को उचित अनुपात के अनुसार कम कर लें।
पूर्णचंद्र रस (बृहत्) बनाने की विधि :
पहले पारा व गन्धक की खरल में घुटाई करके कज्जली बना लें फिर इसमें भस्में डाल कर घुटाई करें और सब काष्ट औषधियों यानी जायफल, लौंग आदि को खूब कूट पीस कर महीन कपड़ छन चूर्ण करके मिला लें और घुटाई करके सबको एक जान कर लें। अब ग्वारपाठा, त्रिफला और एरण्डमूल इनके रस की अलग-अलग एक-एक भावना दें और सबका गोला बना कर, चारों तरफ़ एरण्ड के पत्ते लपेट कर,अनाज के ढेर में दबा दें। तीन दिन बाद ढेर से निकाल कर पत्ते अलग करके गोले को खरल में डाल कर अच्छी तरह से घुटाई करें और 1-1 रत्ती की गोलियां बना लें।
(1 रत्ती = 0.1215 ग्राम)
पूर्णचंद्र रस की सेवन विधि और मात्रा : Dosage of Purnachandra Ras
सुबह शाम 1-1 गोली, लगे हए सादे बंगला पान में डाल कर, मुंह में रख कर चूसते रहें या मख्खन मिश्री, मलाई मिश्री या शहद के साथ सेवन करें।
पूर्णचंद्र रस (बृहत्) के उपयोग : Purnachandra Ras Uses in Hindi
☛ पूर्णचन्द्र रस स्त्री-पुरुष दोनों के लिए उपयोगी है ।
☛ यह बलदायक, रसायन, बाजीकरक, मेधा और वाकशक्ति बढ़ाने वाला है
☛ पूर्णचन्द्र रस सेवन करने वाले को कान्ति मय और पूर्ण कलाओं वाले पूर्ण चन्द्रमा के समान रूपवान तथा कान्तियुक्त बनाने में सक्षम है।
☛ पूर्णचन्द्र रस बल पुष्टि और ओज की वृद्धि करने वाला उत्तम रसायन है ।
☛ यह योग खांसी, श्वास और अरुचि दूर करने में लाभदायक है ।
☛ पूर्णचन्द्र रस आम-शूल, ह्रदय-शूल, पित्तजन्य शूल को ठीक करता है ।
☛ यह अग्नि मान्द्य, अजीर्ण, पुरानी संग्रहणी, आम-वात और अम्लपित्त दूर करने वाला श्रेष्ठ आयुर्वेदिक योग है।
☛ यह कामला, पाण्डु, प्रमेह और वातरक्त आदि व्याधियों को नष्ट करने में सहायक सिद्ध होता है।
रोग उपचार में पूर्णचंद्र रस के फायदे : Purnachandra Ras Benefits in Hindi
जननेन्द्रिय के विकारों को मिटाए पूर्णचंद्र रस का उपयोग
यह योग यूं तो कई प्रकार के रोगों को दूर करने वाला है किन्तु प्रमेह, नपुंसकता और जननेन्द्रिय के विकारों की चिकित्सा में इसका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है जो लाभप्रद सिद्ध होता है।
( और पढ़े – धातु दुर्बलता दूर करने के उपाय )
शुक्राणुओं की वृद्धि में पूर्णचंद्र रस का उपयोग लाभदायक
यह योग शुक्राणुओं की नवीन रचना एवं वृद्धि तथा स्त्रियों के बीज (अण्ड) के उत्पत्ति क्रम को ठीक करता है। अति सहवास के कारण थके हए और निर्बल हो चुके स्त्री-पुरुषों को पुनः शक्ति प्रदान करता है।
( और पढ़े – वीर्य शोधन वटी के अनोखे फायदे )
बहुमूत्र रोग में पूर्णचंद्र रस से फायदा
शुक्र-स्त्राव, बहुमूत्र (बार बार पेशाब आना) और श्वेत प्रदर को शीघ्र ठीक करता है।
कमजोरी मिटाए पूर्णचंद्र रस का उपयोग
किसी भी रोग के कारण से आई हुई शारीरिक कमजोरी इस योग के सेवन से दूर हो जाती है।
हृदय को बलवान बनाये पूर्णचंद्र रस का सेवन
शारीरिक शक्ति पुष्टि के अलावा यह मस्तिष्क और हृदय को बल देता है, वीर्य वाहिनी नाड़ियों में नई चेतना व स्फूर्ति पैदा करता है और रोगी को नवजीवन प्रदान करता है।
( और पढ़े – हार्ट अटैक व हृदय रोग से बचने के उपाय )
दीर्घायु प्रदान करने में पूर्णचंद्र रस का उपयोग लाभदायक
इसके सेवन से रसायन के गुण-लाभ होते हैं और व्यक्ति स्वस्थ रहते हए दीर्घायु को प्राप्त होता है।
इन्द्रियों की कमजोरी दूर करने में लाभकारी पूर्णचंद्र रस
दिल-दिमाग, रस रक्त आदि धातुओं तथा इन्द्रियों की पुष्टि कर उनकी शक्ति बढ़ाता है और वाजीकारक क्षमता बनाए रखता है।
इस योग के साथ मृगनाभ्यादि वटी 1-1 गोली की भी लें तो विशेष लाभ होता है।
यह योग, आयुर्वेदिक औषधि विक्रेता के यहां इसी नाम से बना-बनाया मिलता है।
पूर्णचंद्र रस का मूल्य : Purnachandra Ras Price in Hindi
- Dabur Vrihat Purnachandra Ras (Gold) – 10 tablets – 300 Rs
- Baidyanath Purnachandra Ras (Ordinary) – 40 tablets – 102 Rs
- Vyas Purnachandra Ras (Brihat) – 25 tablets – 585 Rs
- Balu Purnachandra Ras – 20 tablets -1,400 Rs
पूर्णचंद्र रस के नुकसान : Purnachandra Ras Side Effects in Hindi
1 – पूर्णचंद्र रस लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें ।
2 – पूर्णचंद्र रस को डॉक्टर की सलाह अनुसार ,सटीक खुराक के रूप में समय की सीमित अवधि के लिए लें।
3 – बच्चों की पहुच से दूर रखें ।