Last Updated on March 14, 2021 by admin
स्टेम सेल थेरेपी अर्थात क्या ? (What is Stem cell Therapy in Hindi)
स्टेम सेल यानी मूल पेशी। इस मूल पेशी द्वारा उपचार करना यानी स्टेम सेल थेरेपी- मूल पेशी उपचार । यह एक अत्यंत आधुनिक वैदक शास्त्र विकसित हो रहा है, जो अब तक पूर्ण रूप से प्रमाणित नहीं हुआ है। अभी इस पर काफी संशोधन होना बाकी है।
कैसे काम करती है स्टेम सेल थेरेपी ? (How Stem cell Therapy Works in Hindi)
हमारा शरीर अब्जाधीश पेशियों से बना हुआ है, यह बात विज्ञान को बहुत पहले से ज्ञात है लेकिन उस पर नियंत्रण और पुनर्जीवन करना अभी भी मुमकिन नहीं हुआ है। इंसान का जीवन दीर्घायुषी होने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं इस प्रश्न के उत्तर में यह थेरेपी विकसित हुई है। हमारे आरोग्य का मूल मंत्र स्टेम सेल में समाया हुआ है। गर्भाशय में गर्भ का और माँ का जोड़ने का पुल होता है ‘नाल’ में का रक्त, जिसमें यह मूल पेशी होती है। शिशु के जन्म के पश्चात अलग हुई नाल एक विशेष प्रकिया द्वारा सुरक्षित कर ली जाती है और भविष्य में उनके मूल कोशिकाओं का इस्तेमाल इलाज के लिए किया जाता है।
स्टेम सेल के प्रकार (Types of Stem cell in Hindi)
स्टेम सेल दो प्रकार की होती है, एक प्रौढ़ और दूसरी गर्भीय । गर्भीय यानी गर्भाशय में स्थित पेशियों का अपना एक अलग स्वरूप होता है मतलब वह किसी विशेष स्वरूप में नहीं होती है। जैसे त्वचा की कोशिकाएँ, स्नायुओं की कोशिकाएँ होती हैं। इनकी शरीर में किसी भी प्रकार से वृद्धि हो सकती है । गर्भीय पेशी अमर होती है क्योंकि वह एक से दूसरी, दूसरी से तीसरी इस तरह निर्माण होती जाती है। प्रौढ़ स्टेम सेल को पुननिर्माण होने की क्षमता होने के बावजूद अमर नहीं होती । उन्हें एक विशेष आयुमर्यादा होती है।
स्टेम सेल थेरेपी के फायदे (Benefits of Stem Cell Therapy in Hindi)
स्टेम सेल थेरेपी अत्यंत आधुनिक अभी-अभी विकसित तंत्रज्ञान है। इस पर अभी संशोधन जारी है। इस उपचार पद्धति से कितना फायदा होगा यह निश्चित तौर पर बताना अभी मुमकिन नहीं है, फिर भी इससे बहुत फायदे हो सकते हैं।
- विविध प्रकार के कर्करोग में मुख्यतः खून के कर्करोग में लाभ मिलता है।
- शरीर की प्रतिकार शक्ति में वृद्धि होती है।
- हृदय और रक्ताभिसरण संस्था की दुरूस्ती।
- चेतन संस्था की बीमारी में।
स्टेम सेल थेरेपी अभी अपने पहले पायदान पर कार्य कर रहा है, जो भविष्य में स्वास्थ्य को बहुत उज्वल उपचार उपलब्ध कराने की तरफ बढ़ रहा है।