कंठशूल (ऐडनॉइड्ज़) रोग के लक्षण और इलाज – Adenoids ke Lakshan aur ilaj in Hindi

Last Updated on October 5, 2022 by admin

कंठशूल (ऐडनॉइड्ज़) रोग क्या है ? ( enlarged Adenoids in Hindi)

adenoids kya hota hai

कंठशूल या ऐडनॉइड्ज़ रोग में रोगी के नाक और गले के बीच में एक मोटी सी गांठ बन जाती है। जिसके कारण रोगी को बार-बार जुकाम हो जाता है और नाक भी बंद हो जाती है। रोगी को मजबूर होकर मुंह से सांस लेनी पड़ती है। रोगी को सुनाई देना भी कम हो जाता है।

कंठशूल (ऐडनॉइड्ज़) के लक्षण (Adenoids ke Lakshan in Hindi)

गले में दोनों तरफ बेर की गुठली के जैसे दो ग्रंथियां कण्ठ शालूक (गले में गांठ) के बढ़ जाने पर गले में कांटे की तरह चुभते हैं। दोनों कण्ठ शालूक (गले में गांठ) के बीच में तालु से लटकता हुआ छोटा सा लवंग जैसा मांस है जब वह बढ़ जाता है तो दोनों ग्रंथियां सूज जाती हैं। गला सूखने लगता है। कुछ भी चीज गले से निगलने में बहुत तेज दर्द होता है और ज्वर (बुखार), खांसी, सर्दी आदि रोग हो जाते हैं।

कंठशूल (ऐडनॉइड्ज़) का घरेलू उपचार (Adenoids ka Ilaj in Hindi)

1. हंसपदी : 1.20 ग्राम से 3.60 ग्राम की मात्रा में हंसराज (हंसपदी) के पंचांग (जड़, तना, पत्ती, फल और फूल) का चूर्ण सुबह-शाम सेवन करने से कंठशूल (गले में गांठ) और दूसरे कण्ठ (गले) के रोग ठीक हो जाते हैं।

2. कतीरा : 10 से 20 ग्राम कतीरा पीसकर और उसमें मिश्री को मिलाकर सुबह-शाम पीने से गले के बहुत से रोगों में आराम आता है। कतीरा का सेवन करने से कुछ घंटों पहले पानी में भिगो दें। अगर शाम को सेवन करना है तो सुबह ही भिगो दें और सुबह सेवन करना है तो शाम को ही भिगो दें।

3. लहसुन : लहसुन का लेप तैयार करके उसे एक कपड़े के टुकड़े पर मल दें। अब उसे हल्की आग पर गर्म करने के लिए रख दें और बाद में उसे आग पर से उतारकर निचोड़कर उसका रस निकाल लें। रस के बराबर ही उसमें शहद मिलाकर उसे टांसिल पर लगा दें।

4. कचनार : 20 ग्राम कचनार की छाल के काढ़े में सोंठ को मिलाकर सुबह-शाम को पीने से आराम मिलता है।

5. हरड़ : 3 से 6 ग्राम हरड़ रोजाना सुबह-शाम गन्ने के रस अथवा ईख के गुड़ के साथ सुबह-शाम सेवन करने से ग्रंथि सम्बन्धी (गले के रोग) रोगों में लाभ होता है।

6. तेजफल : लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग से लगभग आधा ग्राम तुम्बरू (तेजफल) का चूर्ण सुबह-शाम को सेवन करने से गले के रोगों में अच्छा लाभ मिलता है।

7. शहद : वरना की जड़ के काढ़े में असमान मात्रा में घी और शहद मिलाकर पीने से कंठशूल (ऐडनॉइड्ज़) में आराम आता है।

8. पीपर : 6 ग्राम पीपर के चूर्ण को 8 ग्राम शहद में मिलाकर रोगी को चटाने से गण्डमाला और कंठशूल (गले में गांठ) ठीक हो जाती हैं।

9. पत्थरचूर : पत्थरचूर को दिन में 2-3 बार मुंह में रखकर अच्छी तरह से चबाने और निगल जाने से कंठशूल (गले में गांठ) ठीक हो जाती हैं।

10. गाजर : गाजर का रस पीने से कंठशूल (ऐडनॉइड्ज़) का रोग ठीक हो जाता है तथा दांत भी मजबूत हो जाते हैं।

(अस्वीकरण : दवा, उपाय व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार उपयोग करें)

2 thoughts on “कंठशूल (ऐडनॉइड्ज़) रोग के लक्षण और इलाज – Adenoids ke Lakshan aur ilaj in Hindi”

  1. दो से तिन अनुभवी डॉक्टरों से सर्जरी कितनी जरुरी है इस पर विचार करें ..अगर वे इसकी सलाह दें तो आपको इसमें देरी नहीं करनी चाहिये -हरिओम

  2. Mere 5 saal ke twins ko adenoids Enlargement hai 2 saal se…80 % blockage hai, cronic cough, frequent viral infections, snoring, mouth breathing…ent doc ne surgery suggest ki h …main ayurveda, homopathy, allopathy sab try kiya hai par labh nahi hua…

Leave a Comment

Share to...