Last Updated on March 29, 2023 by admin
बच्चों के अंडकोष की सूजन या जलन का होम्योपैथिक इलाज (Baccho ke Andkosh ki Sujan ya Jalan ka Homeopathic Ilaj)
बच्चों का अंडकोष फूल जाना या ग्रन्थि में जलन होने पर विभिन्न औषधियों का प्रयोग :-
- ऐकोनाइट :- विभिन्न कारणों से अंडकोष फूल जाने पर विभिन्न औषधियों का प्रयोग किया जाता है जैसे- सर्दी लगने के कारण बुखार होने और अंडकोष की गांठ फूलने पर बच्चे को ऐकोनाइट औषधि की 3x की मात्रा का सेवन कराएं।
- आर्निका :- चोट लगने या गिर जाने के कारण अंडकोष फूल जाने पर आर्निका औषधि की 3x की मात्रा देनी चाहिए।
- पल्सेटिला :- कान या बगल की गांठ फूल जाने पर बच्चे को पल्सेटिला औषधि की 3 शक्ति की मात्रा का सेवन कराना चाहिए।
- मर्क-वाइवस :- यदि बच्चे की कांख में जलन हो तो मर्क-वाइवस औषधि की 6x देनी चाहिए।
- कोनायम :- प्रमेह या उपदंश की रोग के कारण अंडकोष में गांठ बनने पर कोनायम औषधि की 3 शक्ति की मात्रा देने से लाभ होता है।
- अंडकोष फूलने या ग्रन्थि प्रदाह (जलन) होने के इन सभी लक्षणों में प्रयोग की जाने वाली औषधि के अतिरिक्त कभी-कभी इन औषधियों का भी प्रयोग किया जा सकता है- स्पंजिया 3x, बेडियागा 5x, थूजा 6 शक्ति आदि।
(अस्वीकरण : ये लेख केवल जानकारी के लिए है । myBapuji किसी भी सूरत में किसी भी तरह की चिकित्सा की सलाह नहीं दे रहा है । आपके लिए कौन सी चिकित्सा सही है, इसके बारे में अपने डॉक्टर से बात करके ही निर्णय लें।)