सुंदरता निखारने के चमत्कारी दादी मां के नुस्खे

Last Updated on December 20, 2021 by admin

हर स्त्री अपने को अधिक-से-अधिक सुंदर बनाने की चाहत रखती है और उसके लिए तरह-तरह के उपाय भी करती है। अधिकांश स्त्रियाँ तो ब्यूटी पॉर्लर का ही सहारा लेती हैं। आजकल जगह-जगह ब्यूटी पॉर्लर खुले हुए हैं। यदि आप चाहें तो थोड़ी-सी मेहनत से ही अपने घर पर फलों और सब्जियों द्वारा अपने सौंदर्य में वृद्धि कर सकती हैं, क्योंकि ब्यूटी पार्लर में तो तरह-तरह के क्रीम, शैंपू, लोशन्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें रासायनिक तत्त्व मिले रहते हैं, जिसके निरंतर प्रयोग से त्वचा को घातक नुकसान पहुंच सकता है।

अधिकांश महिलाओं का कहना है कि उन्हें पति व बच्चों में ही फुर्सत नहीं मिलती तो अपने लिए टाइम कैसे निकालें। यदि आप चाहें तो दैनिक क्रिया-कलापों में से 15-20 मिनट का समय अपने सौंदर्य की देखभाल के लिए निकाल सकती हैं। यदि आप नियमित रूप से अपनी त्वचा की देखभाल करती हैं तो आप सभी के आकर्षण का केंद्र बन जाएंगी। तो आइए हम आपको बहुत ही आसान और घरेलू उपाय बता दें।

खूबसूरत और दमकती त्वचा के लिए दादी मां के नुस्खे आजमाएं (Grandma’s Beauty Tips in Hindi)

1. संतरे का छिलका – संतरे का ताजा छिलका हाथों व पाँव पर मलने से हाथ-पैर मुलायम रहते हैं।

2. मुल्तानी मिट्टी – संतरे के रस में मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग तैलीय त्वचा के लिए उपयोगी है।

3. चिरौंजी – संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका चूर्ण बना लें। इस चूर्ण में थोड़ी-सी चिरौंजी, चुटकी भर हल्दी कच्चे दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा धो दें ।

4. मलाई – यदि आपकी त्वचा शुष्क है तो दो चम्मच मलाई में चुटकी भर हल्दी, दो बूंद नींबू का रस डालकर मिलाएं, फिर चेहरे पर लगाएं। पंद्रह मिनट बाद चेहरा धो दें, आपकी त्वचा में चमक आ जाएगी।

5. केला – शुष्क त्वचा के लिए केला अति उत्तम है। मसले हुए केले में मलाई मिलाकर पैक की तरह चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें, त्वचा का रूखापन जाता रहेगा।

6. सेब – सेब के रस में 2-4 बूंदें गुलाब जल की मिलाकर चेहरे पर लगाने से रंग गोरा हो जाता है।

7. पपीता – पपीते का गूदा चेहरे पर मलें, गूदा मलने या पपीते का टुकड़ा मलने से चेहरे की झुर्रियाँ, कील, मुंहासे, दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं।

8. बेसन – नहाने से पहले आप नियमित रूप से दही एक चम्मच, बेसन एक चम्मच, चुटकी भर हल्दी, आधा चम्मच नींबू का रस, मलाई के साथ चेहरे व हाथ-पैरों पर लगाएं फिर रगड़ कर छुड़ा दें। कुछ ही दिनों में चेहरे की कान्ति बढ़ जाएगी।

9. दूध – दो चम्मच चिरोंजी को कच्चे दूध में भिगों दें, फिर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ महीनों के निरंतर प्रयोग से रंग में अवश्य ही निखार आएगा।

10. नींबू – काले पैर और बाहों पर नींबू का रस मलाई में मिलाकर लगाने से सांवली त्वचा गोरी होने लगती है।

11. नमक – सुबह उठकर कच्चा दूध चेहरे पर मलें। जब दूध थोड़ा-सा सूख जाए, तब खाने वाला नमक लगाकर उससे अपनी त्वचा रगड़ें। इसमें चहरे पर जमा मैल निकल जाएगा और चेहरे की कान्ति भी बढ़ेगी।

12. खीरा- खीरे का रस त्वचा का सांवला पन दूर करने में बहुत सहायक है। खीरे के रस में दो बंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

13. दही – दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच शहद, एक चम्मच दही, 4-5 बूंद नींबू का रस, इन सभी को एक साथ मिलाकर चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धोकर उतार दें। फिर बर्फ का एक टुकड़ा लेकर उसे पूरे चेहरे पर रगड़ें। इस पैक द्वारा भी त्वचा का रंग साफ होता है।

14. चने की दाल – चने की दाल को रात में कच्चे दूध में भिगो दें। सुबह उसे चिरौंजी के साथ सिल पर पीस लें। फिर इसमें हल्दी और नींबू का रस डालें, गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

15. हल्दी – हल्दी और जौ के आटे का उबटन लगाने से भी रंग गोरा होता है।

16. मसूर की दाल – यदि आपकी त्वचा पर दाग-धब्बे हों तो मसूर की दाल को सूखी पीस कर पॉउडर बना लें, फिर उसमें दो चम्मच दही डाल कर पूरे चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों के प्रयोग में धब्बे मिट जाएंगे।

17. जैतून का तेल – खीरे के रस में कुछ बूंदें जैतून के तेल की मिला कर लगाएं। कुछ महीनों के प्रयोग से त्वचा का रूखापन खत्म हो जाता है।

18. मूंग की दाल – चेहरे को सौंदर्यहीन बनाने में महत्त्वपूर्ण हाथ रहता है-सूखी त्वचा का। ऐसी त्वचा के लिए बिना छिलके वाली मूंग की दाल को सूखी पीसकर पाउडर बना लें, फिर उस पाउडर में दूध मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से आपकी त्वचा चमकदार हो जाएगी।

19. आलू – आँखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने के लिए आलू की दो फांकों में पतली चिप्स काटकर बंद आँखों पर रख कर 15 मिनट लेट जाएं। इससे आँखों के काले घेरे समाप्त हो जाएंगे।

20. नारियल पानी – नारियल का पानी भी त्वचा के लिए अति उत्तम है। यह दाग धब्बों को मिटाता है।
दिन में कम-से-कम 8-10 गिलास पानी पिएं।

21. अनार – अनार का जूस पिएं व अनार के दानों को मसल कर चेहरे पर लगाएं, त्वचा का रंग गुलाबी होने लगता है।

22. सेब – सेब के टुकड़ों को त्वचा पर मलें, फिर चेहरा ठंडे पानी से धो दें।

इसके अतिरिक्त हमें अपनी त्वचा को धूप से बचाना चाहिए। खाने में हरी सब्जियों का अधिकाधिक प्रयोग करें और मन को प्रसन्न रखें। अपनी त्वचा को प्रकृति के अनुसार ऊपर बताये गए नुस्खों पर अमल करें तो आपकी खूबसूरती देखते ही बनेगी।

Leave a Comment

Share to...