याददाश्त बढाने के 12 आसान उपाय : Increase Your Memory Power In Hindi

Last Updated on October 18, 2021 by admin

 स्मरण-शक्ति के बारे में प्लेटो ने यहाँ तक कहा है-‘समूचा ज्ञान और कुछ नहीं, मात्र स्मरण-शक्ति है।’

हम सभी की जिन्दगी में प्रायः कुछ-न-कुछ भूल जाने के क्षण आते रहते हैं। आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि बातचीत एक आपकी जुबान पर कोई नाम तो घूम रहा है, लेकिन आप नाम बता नहीं पाते, या आप ठीक शब्द नहीं बोल पाते अथवा कहीं पर चाबियाँ रखकर भूल जाते हैं।

परंतु कुदरत अपने ढंग से सोचती-समझती है। जीव-विज्ञानियों के अनुसार मनुष्य की इस अधूरी स्मरण-शक्ति के पीछे भी एक मकसद होता है। कट्टरवादियों के विचार में यदि ज्ञान की अमिट छाप चाहते हैं तो यह जरूरी है कि हमारी स्मरण-शक्ति भी अधूरी हो। यदि चेतन स्तर पर हम हर बात याद रखते, तो हम ‘क्रेजी’ हो जाते। छोटी-छोटी घटनाओं की स्मृति से सब गड्डमड्ड हो जाता। इसलिए समझदारी इसी में है कि हम जरूरी बातों को ही याद रखें। इस बारे में नीचे कुछ नुस्खे दिए जा रहे हैं ।

याददाश्त बढाने के तरीके :

1. चुस्त-दुरुस्त रहें :

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। यदि आपकी आयु चालीस वर्ष से अधिक है और हफ्ते में चार या पाँच बार ‘एरोबिक व्यायाम करते हैं तो निश्चय ही स्मरण-शक्ति की परीक्षा में आप अपनी आयु के उस व्यक्ति को भी मात दे सकते हैं, जो शारीरिक व्यायाम नहीं करता। यदि आप नियमित रूप से व्यायाम नहीं करते तो आप अभी से आलस्य छोड़ दें। दिमाग के लिए अद्भुत टॉनिक व्यायाम ही है। इससे मस्तिष्क की ओर रक्त के प्रवाह में सुधार आता है। हमारी सोचने-समझने की शक्ति तथा याददाश्त अपने आप बढ़ने लगती है।

( और पढ़े – यादशक्ति बढ़ा कर दिमाग को तेज करते है यह 42 आयुर्वेदिक नुस्खे )

2. दिमागी खेल खेलें :

शब्द-पहेली (क्रॉसवर्ड) सुलझाना, गुत्थियाँ सुलझाना तथा स्क्रेबल और शतरंज जैसे खेल खेलने से आपकी स्मरणशक्ति तेज होती है। इन खेलों से धीरे-धीरे तथा सूक्ष्म स्तर पर लाभ मिलता है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कौन सा खेल पसंद है !

3. गौर करें :

अर्थात् आप छोटी-छोटी बातों पर पूरा ध्यान दें। हर नई जानकारी को आत्मसात् करें। कुछ लोग इस दिशा में सिद्धहस्त हैं। उदाहरणतः आपके पास न जाने कितनी बार पचास रुपए का नोट
आया होगा; लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस नोट के पीछे कौन-सा चित्र बना है? जब तक आप संसद भवन के इस चित्र पर ध्यान नहीं देते तब तक आप अच्छे ‘प्रेक्षक’ (Observer) नहीं हो सकते। इसलिए जरूरी है कि मानस-पटल पर खास-खास चीजों की तसवीर बना लें।

4. स्मरण-शक्ति वर्धक (Mnemonics) तरीके अपनाएँ और लयतुकबंदी में सोचें :

तथ्यों और जटिल तथा बहुत ज्यादा जानकारी को लय-तुकबंदी में याद करें। इससे आपको बहुत ज्यादा मदद मिलेगी। मेडिकल स्कूल में बरसों पहले इस तरह से याद की गई जानकारी अभी भी मेरे मस्तिष्क में तरोताजा है। मेरे एक चतुर दोस्त ने मुझे यह रोचक तरीका सिखाया था। आप भी कोशिश करके देखें। इसका जादू-सा असर होता है।

( और पढ़े – यादशक्ति बढ़ाने के सबसे शक्तिशाली 12 प्रयोग )

5. सूची बनाएँ :

याद रखनेवाली तमाम बातें कागज के किसी टुकड़े पर संक्षेप में लिख लें। इससे आपकी ‘मेमोरी में यह जानकारी चली जाएगी। इसके साथ ही आपका दिमाग अन्य बातें याद रखने के लिए मुक्त हो जाएगा। आपकी याददाश्त का भंडार सीमित होता है। सूची बना लेने से इस पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा।

6. अलग-अलग घटनाओं को जोड़कर याद रखें :

जो कुछ घटित होता है, वह अन्य घटनाओं से अलग-थलग नहीं होता। इन घटनाओं पर ध्यान दें। बड़े सहज ढंग से किसी घटना-विशेष के ब्योरे दिमाग में कौंधने लगेंगे। उदाहरण के रूप में-मुझे अपनी बेटी की सर्जरी की तारीख याद नहीं आ रही थी। मैंने लाख कोशिश की, परंतु कुछ भी याद नहीं आया था। उसी समय मेरी पत्नी ने तत्काल कहा कि जब श्रीमती गांधी की हत्या हुई थी, उससे ठीक दो सप्ताह पहले बिटिया की सर्जरी हुई थी। इस तरह मुझे उत्तर मिल गया अक्टूबर 1984। यदि दिमाग साथ न भी दे, तब भी ऐसे तथ्य किसी भी सामान्य ज्ञान की पुस्तक में ढूँढ़े जा सकते हैं। इस प्रकार घटनाओं को परस्पर जोड़ने से अनेक बार हमारा मस्तिष्क सही दिशा में सोचने लगता है। इससे अतीत से जुड़ी घटनाएँ याद करने में मदद मिलती है।

7. अपने आसपास के बारे में सोचें :

यदि हम चाहते हैं कि हमारा ‘स्मृति’ तंत्र सही ढंग से कार्य करता रहे तो अपने चारों ओर घटित हो रही घटनाओं पर पूरा ध्यान दें। इससे इस बात की गुंजाइश रहती है। कि यादों की गुम कड़ी तुरंत कौंध जाए। जितना अधिक घटनाओं को जोड़ते जाएँगे, आपको सही उत्तर मिलता जाएगा। हम अपनी मंजिल के निकट आते जाएँगे।

( और पढ़े – दिमाग तेज करने के 15 सबसे शक्तिशाली उपाय )

8. ध्यान :

ध्यान लगाने से मन एकाग्र होता है और इससे हमें शांति मिलती है। मस्तिष्क बाधाओं से मुक्त होता है। परिणामस्वरूप इससे मन को आराम मिलेगा। हम चेतना के तनावमुक्त स्तर पर पहुँच जाएँगे। आगे बढ़े और प्रयोग कर देखें। ध्यान लगाना मुश्किल जरूर है, पर किसी सुयोग्य गुरु की मदद लेने से इसमें कामयाबी जरूर हासिल की जा सकती है।

9. पढ़े, खूब पढ़े और लगातार पढ़े :

यदि आप अभिव्यक्ति के लिए | शब्द ढूँढ़ रहे हैं और शब्द साथ नहीं दे रहे हैं, और ऐसा बहुधा होता
है, तो आपको अधिक-से-अधिक पढ़ने की जरूरत है। आप जितना पढ़ सकते हैं, पढ़े। उत्तम साहित्य पढ़े, आनन्द लें, उसमें डूब जाएँ। जल्दी ही आपके अंतस से शब्दों का प्रवाह फटने लगेगा। इस यक्ति को मैंने भी परखा है। मुझे सफलता भी मिली है। आप भी आजमाएँ।

10. शांत रहें :

दबाव, चिन्ता तथा घबराहट का आपकी याददाश्त पर बुरा असर पड़ता है। अनेक मेधावी छात्र इन्हीं कारणों से परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाते। शांत रहें और सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते जाएँ। यदि आप चिंतित रहते हैं तो योग करें, जब-जब खुद को तनाव से घिरा पाएँ तो दो-चार बार लंबी गहरी साँस लें, सुबह-शाम सैर के लिए जाएँ और थक जाएँ तो आराम करें।

11. अलकोहल से दूर रहें :

अधिक शराब पीना और दूसरे पदार्थों का सेवन करना अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारने के समान है। इससे शरीर के साथ-साथ मन-मस्तिष्क पर भी बुरा असर पड़ता है। विस्मरण की अवस्था में ही कई बार व्यक्ति झूठ के कठघरे में खड़ा हो जाता है। ऐसी स्थिति आने से बचें और शराब की लत से खुद को बचाए रखें।

12. संतुलित आहार लें :

अनुसंधान से पता चलता है कि विटामिनों से भरपूर संतुलित आहार लेने से याददाश्त, शब्द-प्रवाह आदि में सुधार आता है। ‘बी-कॉम्प्लेक्स’ के विटामिन, विशेषतः नियासिन तथा बीटा-केरोटिन (विटामिन ‘ए’ का पूर्ववर्ती रूप) खासतौर पर उपयोगी हैं।

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!
Share to...