योनि का कसाव वापस लाने के घरेलू उपाय | Vigina Tightening Home Remedies in Hindi

Last Updated on March 5, 2023 by admin

योनि का ढीला हो जाना : Loose vagina

इस रोग में स्त्रियों की योनि की माँसपेशियाँ ढीली हो जाती हैं। योनि की मांसपेशियों के तन्तुओं के ढीले हो जाने पर उसके फैलने और सिकुड़ने की शक्ति कम या बिल्कुल ही समाप्त हो जाती है। जिसके फलस्वरूप योनि की नाली फैल जाती है अतः समागम के समय (पति-पत्नी को) प्राकृतिक आनन्द से वंचित रहना पड़ता है। रोग के अधिक बढ़ जाने पर योनि बाहर निकल आने का रोग हो जाया करता है।

योनि के ढीलेपन के कारण : Causes Of Loose Vagina in Hindi

इस रोग के प्रमुख कारण-

☛ अत्यधिक सहवास
☛ योनिगत स्रावों की अधिकता
☛ अधिक सन्तानों को जन्म देना
☛ शारीरिक कमजोरी
☛ वृद्धावस्था
☛ जल्दी-जल्दी गर्भ का ठहर जाना

योनि में कसावट लाने के आयुर्वेदिक उपाय : Remedies For Vagina Tightening in Hindi

⚫ ‘सुपारी पाक’ (किसी अच्छी आयुर्वेदिक कम्पनी द्वारा निर्मित लें) 6 से 9 ग्राम प्रातः सायं गोदुग्ध से सेवन करायें।

( और पढ़े – सुपारी खाने के फायदे और नुकसान )

⚫ सायंकाल को बंगभस्म 1 रत्ती (0.1215 ग्राम) , मोचरस (सेमल वृक्ष की गोंद) 1 ग्राम मधु में मिलाकर खिलायें

( और पढ़े – बंग भस्म के फायदे और सेवन विधि )

⚫ इन औषधियों को पोटली में बाँधकर प्रातः और रात को योनि में प्रतिदिन रखवायें –
हरे माजू का फल, फिटकरी (आग पर फुला लें), गुलाब के फूल सममात्रा में लेकर सुरमे की भाँति बारीक पीसकर पतले कपडे में ढीला सा बांध लें।

( और पढ़े – फिटकरी के 33 जबरदस्त फायदे )

नोटः- यदि यह रोग श्वेत प्रदर या योनि से अत्यधिक स्राव आने के कारण हो तो लौह भस्म 1 रत्ती (0.1215 ग्राम) को सुपारी पाक 6 ग्राम में मिलाकर खिलायें। आइये जाने yoni ko tight karne ke gharelu upay

फैली ढीली योनि को टाइट (संकुचित) करने के घरेलू उपाय :

1 – काले तिल से योनि को टाइट करने के उपाय –
काले तिल 6 ग्राम, गोखरू 12 ग्राम को दूध आधाकिलो में शहद 20 ग्राम मिलाकर स्त्री प्रतिदिन सेवन करें। इस प्रयोग से योनि कुंवारी कन्या के समान होगी।

( और पढ़े – योनि की खुजली के कारण ,लक्षण और उपचार )

2 – शहद से योनि का कसाव वापस लाने का उपाय –
माजू, कपूर व शहद आपस में मिलाकर योनि में मलें, बूढी स्त्री भी जवान हो जायेगी।

( और पढ़े – योनि में घाव के कारण और इलाज )

3 – ढाक के गोंद से योनि में कसावट लाने का नुस्खा –
ढाक के गोंद की बत्ती या बत्ती जैसी लम्बी पोटली बनाकर योनि में रखने से योनि संकीर्ण हो जाती है।

( और पढ़े – योनि में सूजन (योनिशोथ) के आसान घरेलु उपचार )

4 – हरड़ से योनि को टाइट करने का उपाय –
समुद्र झाग, हरड़ की गुठली दोनों समभाग लें। बारीक पीसकर योनि में मलने से योनि संकीर्ण हो जाती है।

( और पढ़े – हरड़ के फायदे और नुकसान )

5 – पलास का नुस्खा ढीली योनि को टाइट करने के लिये –
पलास (ढाक) की कोंपले या कलियां छाया में सुखाकर पीस छानकर मिश्री मिलाकर ढाई से 3 ग्राम को ठन्डे पानी से सेवन करने से एक सप्ताह के ही प्रयोग से योनि संकीर्ण हो जाती है।

( और पढ़े – लिंग के छोटेपन का ईलाज )

6 – ढीली योनि को टाइट करने के देसी उपाय –
ढाक(पलास) की छाल, फूल व कोपलें, बकायन की छाल, अनार की छाल मौलसिरी की छाल आदि के पानी से डूश करने या माजूफल, गोखरू, या इमली के बीज पीसकर योनि में छिड़कने से या बीरबहूटी को घी में पीसकर मलने से या फिटकरी का फूला, कीकर (बबूल) की फली या फूल को पीसकर योनि में छिड़कने से भी योनि संकीर्ण हो जाती है।

(दवा व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार सेवन करें

Share to...