Last Updated on December 26, 2019 by admin
महाशक्ति रसायन क्या है ? : Mahashakti Rasayan Vati in Hindi
महाशक्ति रसायन टैबलेट के रूप में एक आयुर्वेदिक औषधि है। जिसका उपयोग शारीरिक एवं मानसिक दुर्बलता ,कमजोरी, धातु दौर्बल्य, शुक्रक्षीणता, वीर्य का पतलापन, नपुंसकता, शीघ्रपतन सहित कई अन्य व्याधियों के उपचार के लिए किया जाता है।
महाशक्ति रसायन के घटक द्रव्य : Mahashakti Rasayan Vati Ingredients in Hindi
✦ पूर्ण चन्द्रोदय सिद्ध मकरध्वज विशेष – 10 ग्राम
✦ हेमाभ्र रस – 10 ग्राम
✦ त्रिबंग भस्म – 10 ग्राम
✦ जोगिया बादशाह – 10 ग्राम
✦ वीर बहूटी – 10 ग्राम
✦ केशर – 10 ग्राम
✦ अम्बर – 10 ग्राम
✦ शुद्ध कुचला – 10 ग्राम
✦ अकरकरा असली – 20 ग्राम
✦ कस्तूरी – 3 ग्राम
✦ लौंग – 15 ग्राम
✦ जावित्री – 15 ग्राम
महाशक्ति रसायन बनाने की विधि :
पहले पूर्णचन्द्रोदय सिद्ध मकर ध्वज विशेष को एक खरल में अच्छी तरह घोंटें और तब तक घोंटते रहें जब तक एक दम महीन न हो जाए । ‘मर्दनं बल वर्द्धनम्’ के अनुसार जितनी अधिक घुटाई की जाएगी उतना ही अधिक गुण बढ़ेगा । खूब घुटाई करके, शेष सभी काष्ट औषधियों को खूब कूट पीस कर महीन चूर्ण कर लें । भस्मों को भी खरल में डाल कर थोड़ी घुटाई करके, सबको अच्छा बारीक करके मिला लें। रात में केशर को गुलाबजल में डाल कर रख दें । सुबह सभी औषधियों को केशर सहित मिला कर मीठा पत्ता (बंगला पान) के रस में घुटाई करके एक जान कर लें और 1-1- रत्ती की गोलियां बना कर छाया में सुखा लें और शीशी में भर लें ।
उपलब्धता : यह योग इसी नाम से बना बनाया आयुर्वेदिक औषधि विक्रेता के यहां मिलता है।
महाशक्ति रसायन की सेवन विधि और मात्रा : Dosage of Mahashakti Rasayan Vati
1-1 गोली सुबह शाम दूध के साथ पूरा लाभ न होने तक सेवन करना चाहिए।
महाशक्ति रसायन के उपयोग :
महा रसायन उच्च कोटि के विशेष और शीघ्र प्रभाव करने वाले द्रव्यों के योग से तैयार किया गया श्रेष्ठ योग है जिसके सेवन से शरीर पर शीघ्र ही प्रभाव दिखाई देता है ।
महाशक्ति रसायन टेबलेट के सेवन से शरीर की रस, रक्त आदि सप्त धातुएं पुष्ट होती है जिससे शरीर में बल, वर्ण, कान्ति, ऊर्जा और ओज की वृद्धि होती है, प्रमेह, धातु दौर्बल्य, शुक्रक्षीणता, वीर्य का पतलापन, नपुंसकता, शीघ्रपतन, ध्वज भंग (लिंग की शिथिलता) आदि व्याधियां नष्ट होती हैं, वीर्य गाढ़ा और निर्दोष होता है जिससे स्तम्भन शक्ति और इन्द्रिय की कठोरता बढ़ती है ।
महाशक्ति रसायन के फायदे : Mahashakti Rasayan Vati Benefits in Hindi
शक्ति स्फूर्ति बढ़ाने में महाशक्ति रसायन का उपयोग लाभदायक
यह योग शारीरिक एवं मानसिक दुर्बलता को मिटा कर नई शक्ति और स्फूर्ति देता है ।
( और पढ़े – चुस्ती फुर्ती और ताकत बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खे )
मस्तिष्क को बलप्रदान करता है महाशक्ति रसायन का उपयोग
इसके सेवन से हृदय और मस्तिष्क को बल मिलता है ।
( और पढ़े – याददाश्त बढाने के 12 आसान उपाय )
कमजोरी दूर करने में महाशक्ति रसायन फायदेमंद
शरीर की निर्बलता, वृद्धावस्था के प्रभाव से उत्पन्न कमज़ोरी और थकावट दूर होती है ।
पौरुष शक्ति बढ़ाने में लाभकारी महाशक्ति रसायन
वीर्य शक्ति बढ़ा कर पौरुष बल देने वाला यह श्रेष्ठ योग चेहरे को तेजस्वी बनाता है । इस योग का विशेष और शीघ्र प्रभाव स्नायविक संस्थान और यौन संस्थान पर पड़ता है इसलिए यह पुरुषों के लिए तो श्रेष्ठ वाजीकारक योग है ।
( और पढ़े – वीर्य रक्षा के उपाय )
प्रसव पीड़ा में महाशक्ति रसायन का उपयोग लाभदायक
स्त्रियों के लिए भी शक्तिवर्द्धक सिद्ध होता है क्योंकि प्रसव के समय होने वाली पीड़ाओं से पीड़ित गर्भवती स्त्री को 2-2 गोली सुबह शाम दूध के साथ देने से पीड़ा में कमी होती है, प्रसव आसानी से होता है और शरीर को बल मिलता है ।
( और पढ़े – गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याएं और उनका समाधान )
नाड़ी दौर्बल्य दूर करने में महाशक्ति रसायन से फायदा
यह योग श्वास, कास, कफ प्रकोप, निमोनिया, फुफ्फुसीय विकार, ज्वर, नाड़ी दौर्बल्य आदि रोगों के लिए अच्छा लाभकारी सिद्ध हुआ है ।
मधुमेह में महाशक्ति रसायन का उपयोग फायदेमंद
मधुमेह रोग से उत्पन्न हुई कमजोरी और नपुंसकता दूर होती है ।
( और पढ़े –डायबिटीज से जुड़े सवाल ,शंकाए और उनके जवाब )
असमय बाल सफेद होना रोके महाशक्ति रसायन का सेवन
त्वचा में झुर्रियां पड़ना, असमय बाल सफ़ेद होना, बेवक्त बुढ़ापा आना आदि दोषों को दूर करने में यह योग आशुफलदायक काम करता है ।
नपुंसकता मिटाये महाशक्ति रसायन
यह योग आयुर्वेद का एक सर्वोत्तम रसायन, उत्कृष्ट वाजी कारक एवं योगवाही औषधि है।
इस योग का सेवन कम से कम तीन मास तक करना चाहिए । इसकी 1-1 गोली के साथ,एक गोली विगोजेम और एक बड़ा चम्मच कौंच पाक भी सेवन करने से वीर्य की कमजोरी और नपुंसकता से पीड़ित रोगी को विशेष और जल्दी लाभ होता है । कौंच पाक में शक्कर होती है अतः मधुमेह के रोगी कौंच पाक का सेवन न करें । यह योग इसी नाम से बना बनाया बाज़ार में मिलता है।
( और पढ़े – नपुंसकता के कारण और उपाय )
महाशक्ति रसायन का मूल्य : Mahashakti Rasayan Vati Price
Bhawani Ayurvedic Pharmacy Shakti Rasayan Vati – 160 Rs
महाशक्ति रसायन के नुकसान : Mahashakti Rasayan Vati Side Effects in Hindi
- महाशक्ति रसायन वटी लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें ।
- बच्चों की पहुच से दूर रखें ।