Tinda in Hindi | टिण्डा के फायदे ,गुण ,उपयोग और दुष्प्रभाव

Last Updated on February 13, 2020 by admin

टिण्डा क्या है ? : What is Tinda in Hindi

टिण्डा सब्जियों में एक प्रधान सब्जी है। इसकी बेल होती है और उसी बेल के फल को टिण्डा कहा जाता है। इसका फल 1 से लेकर तीन इंच के व्यास में मिलता है और इसका आकार गोल तथा चपटा होता है। इसका आकार लिट्टी के समान तथा बाहर से हरा और अन्दर से उजला गूदादार होता है। पकने पर इसके बीज कड़े हो जाते हैं परन्तु कच्ची अवस्था में गूदे के समान ही मुलायम और नरम होते हैं।

इसकी सब्जी गूदे के साथ ही बनायी जाती है जो खाने में स्वादिष्ट और मन पसन्द होती है। यह हल्की तथा आसानी से पचने वाली सब्जी है। इसका उपयोग रोगियों के लिए अधिक किया जाता है। यह शरीर को शीतल करता है तथा गर्मी और खुश्की दूर करता है।

इसकी पैदावार कमोबेसी भारत के सभी प्रान्तों में होती है और आसानी से सभी जगह मिलता है।

टिण्डा का विभिन्न भाषाओं में नाम : Name of Tinda in Different Languages

Tinda in –

  • हिन्दी (Hindi) – टिंडे, टिण्डा, डिंडिश
  • गुजराती (Gujarati) – कंटोला
  • मराठी (Marathi) – ढेढसे, फांगली
  • बंगाली (Bangali) – ढेरसा
  • लैटिन (Latin) – ट्राइकोसेंथिस लेसिनिओसा (Trichosanthes Laciniosa)

टिण्डा के औषधीय गुण : Tinda ke Gun in Hindi

  1. टिण्डा रुचिकारक, अत्यन्त शीतल, वातजनक व मल भेदक होता है।
  2. यह मूत्रल, रूक्ष, पित्त, कफ और पथरी नाशक है ।
  3. टिण्डा हाइ ब्लड प्रेशर नाशक अत्यन्त पौष्टिक और बलवर्द्धक होता है।
  4. टिण्डा मस्तिष्क को ताजगी देने वाला, जीर्ण-शीर्ण शरीर को मजबूत तथा ताकतवर बनाने वाला है।
  5. यह ज्वरनाशक और पाचनशक्ति को जागृत करने वाला है।

टिण्डा के फायदे और उपयोग : Uses and Benefits of Tinda in Hindi

उच्च रक्त चाप में लाभकारी है टिण्डा का सेवन (Tinda Uses in Controlling High Blood Pressure in Hindi)

हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों को इसकी सब्जी अमृत के समान लाभकारी होती है।

( और पढ़े – हाई ब्लड प्रेशर के आयुर्वेदिक उपचार )

मस्तिष्क के लिए फायदेमंद टिण्डा का उपयोग (Tinda is Beneficial for Brain)

टिण्डा का सेवन शारीरिक कमजोरी को दूर करता है तथा मस्तिष्क को ताजगी प्रदान करता है।

( और पढ़े – याददाश्त बढाने के 12 आसान उपाय )

मूत्रकृच्छ में टिण्डा के प्रयोग से लाभ (Tinda Benefits in Dysuria Treatment in Hindi)

इसका रस एक-एक कप सुबह-शाम सेवन करने से पेशाब खुल कर आता है तथा मूत्र की रुकावट दूर हो जाती है।

टिण्डा के सेवन से बढ़ती है शारीरिक-मानसिक ताकत (Tinda is Beneficial for Body and Mental Health in Hindi)

रोगियों को इसका सेवन कराने से कुछ हि दिनों में उसका जीर्ण-शीर्ण शरीर भी नीरोग और बलिष्ठ होकर उसका कायाकल्प हो जाता है।

( और पढ़े – ताकत बढ़ाने के घरेलू नुस्खें )

बुखार दूर करने में टिण्डा फायदेमंद (Benefit of Tinda in Fever in Hindi)

टिण्डा की सब्जी तथा इसके रस का सेवन एक-एक गिलास सुबह-दोपहर और शाम सेवन करने से कितना भी उच्च बुखार क्यों न हो उतर जाता है और रोगी की कमजोरी भी दूर हो जाती है।

पाचन शक्ति की कमजोरी दूर करने में टिण्डा का उपयोग लाभदायक

वर्षा ऋतु में जब अधिकतर लोगों की पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है उस समय टिण्डा का सेवन करने से पाचन शक्ति की वृद्धि हो जाती है।

टिण्डा सस्ता होता है इसलिए इसका गरीब आदमी भी सेवन कर सकता है और अपने खराब स्वास्थ्य को भी ठीक कर सकता है। गरीब आदमी के लिए यह महान उपयोगी महौषधि और टॉनिक है।

टिण्डा खाने के नुकसान : Tinda ke Nuksan in Hindi

टिण्डा के कोई ज्ञात दुष्प्रभाव नहीं हैं

Leave a Comment

Share to...